Sawan Start Date In 2024

– पहला सावन का सोमवार – 22 जुलाई ( इस दिन सावन मास की शुरुवात होगी )

– पांचवा सोमवार – 19 अगस्त ( इस दिन सावन मास की समाप्ति हो जाती है | )

सावन के महीने का महत्व

सावन के महीना पूरी तरह से शिवजी और पार्वती को समर्पित है जो भी सावन के महीने में पूरी  श्रद्वा के  साथ पांच सोमवार के व्रत करता है उसके जीवन की सभी परेशानी दूर हो जाती है |

सावन के महीने में आने वाले त्यौहार

– 22 जुलाई 2024 – सावन का पहला सोमवार – 23 जुलाई 2024 – मंगला गौरी व्रत – 27 जुलाई 2024 – कलास्टमी

– 9 अगस्त 2024 – नाग पंचमी – 17 अगस्त 2024 – प्रदोस व्रत – 19 अगस्त 2024 – सावन मास का आखरी सोमवार

2024 में सावन का जल इस समय चढ़ता है

हिन्दू पंचाग के अनुसार सावन मास के कृष्ण पक्ष की चुतर्दशी तिथि 2 अगस्त 2024 को 3 बजकर 26 मिनट से आरम्भ हो जाती है और यह दूसरे दिन 4 अगस्त 2024 को 3 बजकर 50 मिनट पर समाप्त होती है |

सावन के महीने में में क्या खा सकते है ?

इस सावन के महीने आप सिंघाड़े के आटे की या कुट्टू के आटे की रोटी बना कर खा सकते है