Sawan ke Somwar Vart 2024

– सावन का पहला सोमवार  – 22 जुलाई 2024 – सावन का दूसरा सोमवार  – 29 जुलाई  2024 – सावन का तीसरा सोमवार  – 5 अगस्त  2024 – सावन का चौथा सोमवार  – 12 अगस्त  2024 – सावन का पांचवा सोमवार  – 19 अगस्त  2024

सोमवार व्रत के नियम

उन्हें रोज शिवजी को बीलपत्र और जल जरूर चढ़ाना चाहिए | इसके साथ ही दिन एक ही बार भोजन करना चाहिए | इसके साथ ही किसी भी प्रकार के नॉनवेज चीज़ो के सेवन से दूर रहना चाहिए

एक बार कोई शिव जी पूछता है की भोलेनाथ आपको यह सावन इतना पसंद क्यों है इस पर भोलेनाथ कहते है की मुझसे विवाह करने के लिए देवी सती ने अपने पिता के मना करने पर भी बहुत कठोर तपस्या की थी | इस तपस्या के बाद हम दोनों का विवाह तो हो गया Read More

सोमवार व्रत कथा

Somvar Vrat Vidhi 2024

– सावन के सोमवार का व्रत करने के लिए आपको ब्रह्म मुहर्त में उठ कर नहा लेना चाइये इसके बाद साफ वस्त्रो को धारण कर ले | – इसके बाद आपको शिव जी मंदिर में जाकर जल और बीलपत्र चढ़ाना चाहिए | 

सोमवार व्रत में क्या खा सकते है ?

इस सावन के सोमवार के व्रत में आप दूध दही चावल सेंधा नमक के साथ खा सकते है | इस सोमवार के व्रत में आपको साधारण  नमक काम ना ले