Sawan Start Date In 2024 : जानिए  सावन 2024 में कब शुरू हो रहा है , सावन का महीना का महत्व 

Sawan Start Date In 2024 : जानिए  सावन 2024 में कब शुरू हो रहा है , सावन का महीना का महत्व 

 

Sawan Start Date In 2024 : दोस्तों हम जानते है की सावन का महीना शंकर भगवान और माता पार्वती से जुड़ा हुआ है | हमारे वेदो और पुराणों के अनुसार सप्ताह में आने वाले सातो दिन किसी न किसी भगवान से जुड़े होते है ऐसी प्रकार सोमवार शंकर भगवान को समर्पित है |

इस बार के सावन के महीने की एक ख़ास बात यह है की यह  सोमवार से ही शुरू होने जा रहा  है | हमारे वेदो और मान्यताओ के अनुसार सावन में जो पूजा पाठ और सोमवार के व्रत रखे जाते है उनसे शिवजी खुश होते है और आपको जीवन में मनवांछित लाभ मिलते है | इसके साथ ही सावन में हमे पूजा पाठ या व्रत में कुछ ख़ास सावधानिया भी रखनी पड़ती है |

दोस्तों इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है की सावन कब से शुरू हो रहे है , आप सोमवार के व्रत कैसे रख सकते है , व्रत की सही विधि , कब कब सोमवार पड़ेंगे और  सावन का महीना  कब खतम होता है | यदि आप भी यह सब जानना चाहते है तो आपको यह लेख पूरा पढ़ना चाहिए |

Sawan Start Date In 2024

दोस्तों सावन के  महीने को श्रावण मास के नाम से भी जाना जाता है और इस सावन के महीने की शुरुवात 22 जुलाई से होकर यह 9 अगस्त को खतम होता है | इस बार का सावन इसलिए भी खास है की इस बार सावन के महीने की शुरुवात सोमवार से ही हो रही है और हमारे धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सोमवार शिवजी का वार होता है | जो भी महिलाये यह सावन का सोमवार करते है उन पर शिवजी खुश हो जाते है जिससे उनके जीवन में खुशहाली आती  है | ऐसा भी माना जाता है यदि लड़किया यह सावन के सोमवार का व्रत करती है तो उन्हें अपने जीवन में मानवाँछित वर की प्राप्ति होती है |

हम हिन्दू पंचांग के अनुसार , इस बार सावन के महीने में कुल 5 सोमवार पड रहे है और पांचो ही सोमवार बहुत शुभ और लाभकारी है | इस बार के सावन के महीने के एक और ख़ास बात आपको बता दू की इस बार सावन मास की शुरुआत सोमवार से होकर समाप्ति भी सोमवार को ही होगी |

सावन के महीने का महत्व (Significance of Sawan)

हमारे वेदो और पुराणों के अनुसार हमारी पृथ्वी का  भी रखरखाव और समस्त कार्यभार सभी देवता बारी बारी सँभालते है | कुछ समय तक  भगवान् विष्णु पृथ्वी की देखभाल करते है और जब भगवान् विष्णु चार महीने की निद्रा में चले जाते है तो पृथ्वी की देखभाल का कार्य भगवान शिवजी के पास आ जाता है और यह सावन का महीना इन चार महीनो का पहला महीना होता है |

सावन के महीना पूरी तरह से शिवजी और पार्वती को समर्पित है जो भी सावन के महीने में पूरी  श्रद्वा के  साथ पांच सोमवार के व्रत करता है उसके जीवन की सभी परेशानी दूर हो जाती है | यह सोमवार के व्रत आपकी कुंडली में चन्द्रमा को बल प्रदान करता है जिससे आपके जीवन में कभी भी आभाव नहीं होता

सावन के सोमवार करने से विवाहित महिलाओ के जीवन की सारी परेशानी दूर हो जाती है यदि यह व्रत अविवाहित लड़किया करती है तो उन्हें एक बेहतरीन वर की प्राप्ति होती है |

सावन के महीने में कब कब सोमवार है ?

इस बार सावन के महीने की शुरुवात सोमवार से हो रही है और इसकी समाप्ति भी सोमवार से ही होगी इसलिए इस बार का सावन बेहद ही ख़ास माना गया है | यहाँ हम आपको बताने जा रहे है की इस बार कौन कौन सी डेट को सावन के सोमवार है –

  • पहला सावन का सोमवार – 22 जुलाई ( इस दिन सावन मास की शुरुवात होगी )
  • दूसरा सोमवार – 29 जुलाई
  • तीसरा सोमवार – 5 अगस्त
  • चौथा सोमवार – 12 अगस्त
  • पांचवा सोमवार – 19 अगस्त ( इस दिन सावन मास की समाप्ति हो जाती है | )

सावन के महीने में में क्या नहीं खा सकते है ?

यदि आप भी सावन के सोमवार करने के बारे में सोच रहे है तो आपको इस सोमवार व्रत के दौरान कुछ चीज़ो का सावन बिलकुल नहीं करना चाहिए जो की निम्न है –

  • सावन के सोमवार मास  के दौरान आपको हरी पत्तेदार सब्जिया खाने से बचाना चाहिए ऐसा इसलिए क्यूंकि सावन के महीने के दौरान बारिश में कीड़े मकोड़े आदि जानवर ें पत्तेदार सब्जियों में ज़्यादा मात्रा में होते है इस कारण इनका सावन नहीं करना चाहिए |
  • सावन मास के व्रत के दौरान आपको टमाटर नहीं खाना चाहिए इस को यदि साइंस के हिसाब से समझे तो हम जानते है की टमाटर में अम्ल पाया जाता है जो की हमारे व्रत के दौरान पेट में कई प्रकार की परेशानी करता है |
  • सावन मास के दौरान व्यक्ति को साफ सफाई का पूरा ध्यान रखना चाहिए |
  • इस सावन व्रत में हमे किसी भी प्रकार के मॉस मच्छी या नॉनवेज चीज़ो का सेवन नहीं करना चाइये |
  • इस सावन माह में आपको नाख़ून और बाल भी नहीं काटना चाहिए |

सावन के महीने में में क्या खा सकते है ? 

इस सावन के महीने आप सिंघाड़े के आटे की या कुट्टू के आटे की रोटी बना कर खा सकते है इसके साथ ही आप भिंडी की सब्जी जो की बिना लहसुन प्याज़ हल्दी और नमक की बना कर खा सकते है | इसके साथ ही आप सावन मास में कोई भी फलहारी आइटम बनाकर जैसे फलो को काटकर चिप्स केले आदि खा सकते है साथ ही लस्सी आदि का भी सेवन कर सकते है | इस सोमवार के व्रत के दौरान आप सूखे मेवे आदि का सेवन सही माना गया है बाकि आप शाम के समय मखाने भी खा सकते है |

2024 में सावन का व्रत कब से शुरू कर सकते है ?

यदि आप भी 2024 में सावन का व्रत शुरू करना चाहते है तो आप 22 जुलाई 2024 सोमवार  से स्वार्थसिद्धि योग के साथ ही अपने सावन का व्रत शुरू कर सकते है | यह व्रत 19 अगस्त 2024 को सोमवार को समाप्त हो जायेंगे | इन सोमवार के व्रत का हमारे वेदो और पुराणों में बहुत महत्व माना गया है इस सावन मास में सावन का व्रत रखने से शिवजी जल्दी खुश होते  है और आपको सभी परेशानियों से मुक्ति मिलती है |

सावन मास में पूजा की सही विधि 

  • दोस्तों  यदि शिव पुराण की माने तो शाम की समय की गयी शिव की गयी शिव आराधन सबसे शुभ होती है आपको शिव पूजा के दिन सुबह जल्दी उठकर सफ़ेद कपडे पहनने चाहिए |
  • सबसे पहले आपको सुबह जल्दी उठकर घर और पूजा के कमरे की साफ़ सफाई कर लेना है फिर शिवजी को तांबे के पात्र में रख कर उन्हें बील पत्र और चांदीke लोटे से जल चढ़ाना चाहिए |
  • इसके बाद आपको पंच अमृत से जल का अभिषेक करना चाइये और इस के साथ ही मत्युंजय मन्त्र का जाप भी करना चाइये |
  • इस पूजा के दौरान आपको शिवलिंग पर फूल , सफ़ेद चन्दन , धूतरा आदि भी चढ़ा देना चाहिए |
  • इसके बाद शिव जी खीर हलवा आदि का प्रसाद चढ़ा कर आप को शिव चालीसा का पथ भी करना चाहिए | और इसके बाद इस प्रसाद को बाँट देना  चाइये |

सावन के महीने में आने वाले त्यौहार 

सावन के महीने में आने वाले त्यौहार 

दोस्तों इस सावन के महीने में अनेक मह्त्वपूण त्योहारों का भी आगमन होता है जो की निम्न है –

  • 22 जुलाई 2024 – सावन का पहला सोमवार
  • 23 जुलाई 2024 – मंगला गौरी व्रत
  • 27 जुलाई 2024 – कलास्टमी
  • 1 अगस्त – प्रदोस व्रत
  • 4 अगस्त 2024 – हरियाली अमावस्या
  • 7 अगस्त 2024 – हरयाली  तीज
  • 9 अगस्त 2024 – नाग पंचमी
  • 17 अगस्त 2024 – प्रदोस व्रत
  • 19 अगस्त 2024 – सावन मास का आखरी सोमवार

2024 में सावन का जल इस समय चढ़ता है 

हिन्दू पंचाग के अनुसार सावन मास के कृष्ण पक्ष की चुतर्दशी तिथि 2 अगस्त 2024 को 3 बजकर 26 मिनट से आरम्भ हो जाती है और यह दूसरे दिन 4 अगस्त 2024 को 3 बजकर 50 मिनट पर समाप्त होती है |

यहाँ बताये गए तथ्य सभी पंचाग आदि से लिए गए है हम किसी भी प्रकार से इनकी सटीकता की गारंटी नहीं लेते है

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Sawan Start Date In 2024 : जानिए सावन 2024 में कब शुरू हो रहा है , सावन का महीना का महत्व Sawan Ke Somvar Vrat Vidhi 2024 : शिव के लिए सोमवार का व्रत कैसे करे , जानिए सोमवार व्रत कथा, व्रत के नियम और सही विधि Nag Panchami 2024 Date and Time : जाने नाग पंचमी कब की है , नाग पंचमी की सही डेट , टाइम , पूजा विधि और शुभ मूहर्त Kalashtami 2024 Date and Time : जानिए कालाष्टमी का सही तारीख, समय , शुभ मुहर्त , पूजा विधि और महत्व Guru Purnima 2024 Date and Time
Sawan Start Date In 2024 : जानिए सावन 2024 में कब शुरू हो रहा है , सावन का महीना का महत्व Sawan Ke Somvar Vrat Vidhi 2024 : शिव के लिए सोमवार का व्रत कैसे करे , जानिए सोमवार व्रत कथा, व्रत के नियम और सही विधि Nag Panchami 2024 Date and Time : जाने नाग पंचमी कब की है , नाग पंचमी की सही डेट , टाइम , पूजा विधि और शुभ मूहर्त Kalashtami 2024 Date and Time : जानिए कालाष्टमी का सही तारीख, समय , शुभ मुहर्त , पूजा विधि और महत्व Guru Purnima 2024 Date and Time