कालाष्टमी 2024 शुभ मुहर्त

कालाष्टमी का शुभ मुहर्त 27 जुलाई 2024 शनिवार को 9 बजकर 20 मिनट से शुरू होकर 28 जुलाई 2024 रविवार को 7 बजकर 27 मिनट पर समाप्त हो जायेगा

कालाष्टमी का महत्व

जो भी व्यक्ति कालाष्टमी के दिन पूरी श्रद्वा और विधिवत तरीके से पूजा करता है कालभैरव उस भक्त के जीवन में आने वाले सभी समस्याओ को दूर कर देते है |

कालाष्टमी पर क्या चढ़ाना चाहिए ?

काल भैरव को प्रसाद के रूप में हम फल या कोई भी सात्विक मिठाई चढ़ा सकते है | कालभैरव की पूजा में हम उन्हें फूलो की माला और चन्दन का टिक्का लगा सकते है |

कालाष्टमी के दिन क्या करे ?

कालाष्टमी के दिन  यदि आप काल भैरव को खुश करना चाहते है तो आप गरीबो को खाना खिला सकते है | इसके साथ ही आप काल भैरव की आरती भी कर सकते है उनकी विधिवत तरीके से पूजा आकर सकते है |

2024 में कुल कितनी अष्टमी आती है ?

साल 2024 में कुल दो अष्टमी आती है जिसमे एक अष्टमी कृष्ण पक्ष में आती है और वही दूसरी अष्टमी शुक्ल पक्ष में आती है |